Food

जसोलधाम छात्रवृत्ति योजना 1 करोड़ 55 लाख से 65 छात्रों के होंगे सपने साकार , जसोल माँ की पूजा अर्चना के साथ आज होंगे जयपुर रवाना

जसोलधाम छात्रवृत्ति योजना 

1 करोड़ 55 लाख से 65 छात्रों के होंगे सपने साकार

जसोल माँ की पूजा अर्चना के साथ आज होंगे जयपुर रवाना

जसोल- श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोलधाम व इस्प्रिंग बोर्ड अकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में सर्व समाज में गरीब तबके के होनहार छात्रों के लिए शुरू की गई छात्रवृत्ति योजना के तहत कोचिंग के लिए छात्रों को आज रवाना किया जाएगा। ये सभी छात्र श्री राणीसा भटियाणी सा के दर्शन कर जयपुर के लिए जसोल धाम से रवाना होंगे। मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और पिछड़े तबके के छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है। क्योंकि परिस्थितियों और पैसे की कमी के कारण कई छात्र अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते है। इसीलिए संस्थान ने योजना को शुरू किया है। जिसके तहत जयपुर में 18 माह तक रहने खाने एवं अध्ययन की पूर्णतया निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति योजना में 65 विद्यार्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया गया। अब जयपुर में विद्यार्थियों के रहने की सुविधा को लेकर 18 माह के दौरान लगभग 94 लाख रुपये मंदिर संस्थान वहन करेगा। वंही कोचिंग को लेकर इस्प्रिंग बोर्ड एकेडमी जयपुर द्वारा 18 माह तक फ्री कोचिंग की व्यवस्था के तहत 61 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान व इस्प्रिंग बोर्ड क्षेत्र के होनहारों को आगे लाने व उनके सपनों को साकार करने में करीब एक करोड़ 55 लाख रुपये खर्च कर मददगार बनेगा।