Food

मुनीम ने रची 5 लाख लूट की घटना, बालोतरा पुलिस ने किया महज 24 घण्टे में खुलासा

बालोतरा- औधोगिक नगरी बालोतरा में मंगलवार को हुई लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने महज 24 घण्टे में करते हुए लूट की घटना को रचने वाले कथित पीड़ित को भी गिरफ्तार किया। थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि बालोतरा निवासी पुरूषोतम सेठिया निवासी विमलनाथ कोलोनी बालोतरा द्वारा पांच लाख रूपये मोटर साईकिल सवार द्वारा लूट कर ले जाने के सम्बन्ध मे मामला दर्ज करवाया गया। जिसकी गम्भीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया। टीम द्वारा घटना के कथित पीड़ित भोपालचंन्द उर्फ भोपाल द्वारा लूट की झूठी रची गई वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को दस्तयाब कर उससे पांच लाख रूपये बरामद करने मे सफलता हासिल की। थानाधिकारी सोनी ने बताया कि कल दिनांक 11 अक्टूबर को पुरूषोतम सेठिया पुत्र श्री शंकरलाल जाति ओसवाल निवासी विमलनाथ कोलोनी बालोतरा ने  रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरी फर्म रूचिका ट्रेडिंग कम्पनी विमल विहार, बिजनेस पार्क औधोगिक क्षेत्र के चुतुर्थ चरण खेड़ रोड़ बालोतरा मे आई हुई है। मेरी 
इकाई में भूपेन्द्र कुमार पुत्र बाबुलाल जाति बोहरा ओसवाल निवासी बालोतरा काम करता है जो दिनांक 11 अक्टूबर को 10 बजकर40 मिनिट पर मेरे 
एचडीएफ सी बैक शाखा खेड़ रोड़ बालोतरा मे पांच लाख रुपये जमा कराने के लिए मोटर साईकिल से निकला। बालोतरा खेड़ रोड़ ट्रीटमेंट प्लांट से करीबन 100-150 मीटर बालोतरा की तरफ जाते हुए साईड की गली से एक व्यक्ति मोटर साईकिल लेकर आया व भूपेन्द कुमार के हाथ से पांच लाख रूपये की 
थैली छीन कर बालोतरा की तरफ भागने लगा। उन्होंने बताया कि भूपेन्द ने उसका पिछा किया। मगर मोटर साईकिल सवार लूटेरा भागने मे सफल रहा। इसको लेकर मामले को दर्ज कराया गया। जिसके बाद टीम का गठन कर आरोपीयो की तलाश शुरू की गई। सोनी ने बताया कि टीम द्वारा त्वरित कायर्वाही करते हुए मौके की वस्तुस्थिति, अनुसंधान व तकनीकि सहायता से पीड़ित पर शक हुआ और लूट की घटना के कथित पीड़ित भोपालचंन्द उर्फ भोपाल पुत्र श्री बाबुलाल जाति बोहरा निवासी सांचोर हाल बालोतरा से वैज्ञानिक तरीके से गहनता से पूछताछ करने पर स्वयं द्वारा पांच लाख रूपये छुपाकर लूट की घटना को कारित करना स्वीकार किया। जिसके बाद टीम ने आरोपी भोपालचंद को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जा से लूट की पांच लाख रूपये की राशि को बरामद करने में सफलता हासिल की गई।