Food

विजयादशमी के अवसर पर जसोलधाम में हुआ शस्त्र पूजन

विजयादशमी के अवसर पर जसोलधाम में हुआ शस्त्र पूजन


जसोल - श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोल में बुधवार को विजयादशमी के अवसर पर जूना अखाड़ा अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण गिरी जी महाराज दुधेश्वर मठ गाजियाबाद के सानिध्य में शस्त्र पूजन कर धर्म की रक्षा का संकल्प लिया गया. महन्त नारायण गिरी जी ने बताया कि विजयादशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है श्री राणी भटियाणी जी, श्री सवाई सिंह जी, श्री लाल बन्नासा, श्री भैरु जी, श्री खेतलाजी, श्री बायोसा आदि मन्दिरों के समस्त शस्त्रों का पूजन पं. मनोहर लाल अवस्थी, पं. नितेश त्रिपाठी, पं. दिपाशंकर, पं. रामधीरज जी द्वारा किया गया साथ ही विद्वाव पंडितो द्वारा अथहदेवया कवच, अथहअर्गलास्त्रोत, अथहकिलक, अथहसिद्धकुंजिक स्त्रोत, अथहपुरुषुत श्रीसुक्त, श्री भैरवा अष्ठकम अथहक्षमाप्रार्थना स्त्रोत, आदि मंत्रो का पाठ व उच्चारण किया गया साथ ही सर्व समाज की खुशहाली की कामना की गई। इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह जसोल, हरीशचन्द्र सिंह जसोल, जेतमाल सिंह (ADO), देवीसिंह कितपाला, रघुवीर सिंह कालेवा, कुन्दन सिंह तिलवाड़ा, जोगसिंह असाड़ा, सुखपाल सिंह असाड़ा, विजय सिंह लाड़नु, पदम सिंह भाऊड़ा, भोम सिंह कालेवा, मूल सिंह जाणकी, करण सिंह दुदवा, अजयपाल सिंह कालेवा, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।