Food

नवरात्र का पर्व अपने अंत:करण में छिपी मां दुर्गा की शक्ति को जानने और जगाने का पर्व - नारायण गिरी महाराज

नवरात्र का पर्व अपने अंत:करण में छिपी मां दुर्गा की शक्ति को जानने और जगाने का पर्व - नारायण गिरी महाराज


मन्दिर संस्थान की सामाजिक पहल 40 बेंचो को किया भेंट

जसोल- जब-जब समाज में आसुरी शक्तियां विकराल रूप धारण करने लगती हैं और समाज में अनाचार और अत्याचार तेजी से बढ़ने लगते हैं, तब-तब किसी न किसी रूप में वह आदिशक्ति मां जगदम्बा प्रकट होकर भक्तों का कल्याण तथा दुष्टों का विनाश करती हैं। ये बात जूना अखाड़ा अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता नारायणगिरी महाराज दुधेश्वर मठ गाजियाबाद ने कही। उन्होंने कहा कि नवरात्र का पर्व अपने अंत:करण में छिपी मां दुर्गा की शक्ति को जानने और जगाने का पर्व है। माता की आराधना से मनुष्य सभी कष्टों से छुटकारा पा जाता है और मनोवांछित फल को प्राप्त करता है। शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। उसी कड़ी में शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर जसोलधाम में सर्वजन हिताय व सर्व जन सुखाय की भावना को लेकर आचार्य पंडित अभिषेक जोशी व पंडित मनोहरलाल अवस्थी के सानिध्य में चारो वेदों के ज्ञाता
21 पंडितो के साथ वेद पाठ का आयोजन किया जा रहा है। साथ मन्दिर प्रांगण में दुर्गा सप्तसती पाठ व बीज मन्त्रो का प्रतिदिन जाप करते हुए विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा मां भगवती की अराधना कर लोक कल्याण की कामना की जा रही हैं। आचार्य  पंडित
अभिषेक जोशी ने मातृ भक्तों को शारदीय नवरात्र के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शक्ति की साधना में शारदीय नवरात्र को विशेष महत्व दिया गया है। दुर्गा सप्तशती में देवी स्वयं कहती हैं कि शरद ऋतु में जो वार्षिक महापूजा की जाती है, उस अवसर पर जो भक्त श्रद्धा-भक्ति से मेरी पूजा करेगा, वह मनुष्य मेरी अनुकंपा से सब बाधाओं से मुक्त होगा। श्री राणी रूपादे मन्दिर पालिया में आचार्य विवेक द्वारा श्रीसुक्त पाठ, सप्तशती पाठ करते हुए हवन में विश्व मंगल की कामना की जा रही हैं। नर्बदेश्वर महादेव मठ मन्दिर तालाब में आचार्य तोयराज के सानिध्य में रुद्राभिषेक चल रहा है। इससे पूर्व जूना अखाड़ा अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण गिरी महाराज ने नागाणा धाम में माता नागणेची के दर्शन पूजन किया। 

सजा माता का दरबार- 

शारदीय नवरात्रि के पावन दिन चल रहे हैं। इन नौ दिनों में माता रानी के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जा रही है। वहीं आंठवें दिन यानी कि अष्टमी तिथि को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप माता महागौरी की पूजा की गई। नवरात्रि पर्व को लेकर श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान की ओर से माता रानी के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाकर सुबह-शाम आरती और भजन-कीर्तन किए जा रहे हैं। नवरात्रि के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय नजर आ रहा है। नवरात्रि के पर्व की पूर्णाहुति के दिन कन्याओं का पूजन किया जाएगा। तथा कन्या भोजन का आयोजन किया जाएगा।

मन्दिर संस्थान ने भेंट की बेंचे-

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान ने सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाने को लेकर जिले के सरकारी कार्यालयों में आम लोगो के बैठने के लिए बेंचो की व्यवस्था की। संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने बताया कि अमृत महोत्सव में जसोलधाम संस्थान ने आम लोगों को लेकर दूरगामी पहल की है। संस्थान सामाजिक सरोकार के कार्यो को लेकर हमेशा अग्रणी रहता हैं। जिसके तहत जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तेरह, उपखण्ड कार्यालय में आठ, सेशन कोर्ट में पांच, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तीन, जसोल थाने में दो, राजकीय नाहटा चिकित्सालय में दो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसोल में दो तथा करणी माता मंदिर भांडियावास में पांच बेंचो को भेंट किया गया। उन्होंने कहा कि आम लोगो को कामकाज के लिए सरकारी कार्यालयों जाना पड़ता है। लेकिन उस दौरान उन्हें उचित स्थान पर बैठने की व्यवस्था को लेकर मन्दिर संस्थान ने पहल करते हुए बेंचो की व्यवस्था की गई। रविवार को भांडियावास स्थित करणी माता मंदिर के करणी उद्यान में पांच बेंचे भेंट की गई। साथ ही मन्दिर परिसर में पौधा रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण को लेकर बात कही। इस दौरान गाजियाबाद महंत नारायण गिरी महाराज, रावल किशनसिंह जसोल, लालसिंह असाड़ा, मोहनभाई पंजाबी, भवदीप चारण, कुं हरिचन्द्र सिंह जसोल, मुलदान आशिया, मेहाई चरण, हिंगलाजदान, खेताराम पालीवाल, बाबूलाल पालीवाल, खींयाराम चौधरी, जोगाराम कड़वासरा, ओमप्रकाश चारण सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।