Food

असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा पर जला रावण

बालोतरा असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा पारंपरिक तरीके एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।उपखंड मुख्यालय पर बुधवार शाम को भारी जन सैलाब की उपस्थिति में रावण दहन किया गया। बालोतरा नगर परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 50 फीट का रावण और 35-35 फीट के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाए गए ।

नगर परिषद की ओर से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, अध्यक्षता पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, बालोतरा नगरपरिषद सभापति सुमित्रा जैन, उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, और प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खा, आयुक्त दुर्गेश रावल  ने सायं 6 बजकर 20 मिनट पर रिमोट से रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया। लुणी नदी किनारे छतरियों के मोर्चे पर हजारो की संख्या में उपस्थित लोगों की मौजूदगी में भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान की शोभायात्रा पहुंचने पर सायं 6 बजे हनुमान बने कलाकार ने रावण पर गदा से वहीं राम और लक्ष्मण बने कलाकारों ने तीरों से प्रहार किया। इसके बाद अतिथियों ने रिमोट से रावण दहन किया इससे पूर्व यहां पर आए रामलीला के राम-लक्ष्मण की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद रावण वध का चित्रण किया गया। इसमें श्रीराम के रावण की नाभि में बाण मारते ही दशानन का अहंकार धू-धूकर जल गया। रावण दहन के साथ ही पूरे परिसर में जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान हो गया। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर नगरपरिषद का दमकल वाहन और बालोतरा पुलिस थानाधिकारी उगमराज सोनी मय जाब्ता मौजूद रहे। । रावण दहन के बाद सभी ने एक दूसरे को विजयादशमी की बधाई दी। इस दौरान भाजपा नेता गणपत बांठिया, गोविन्द सिंह कालूड़ी, पार्षद दुर्गा देवी, लालाराम, हनुमान पालीवाल, उमाराम पटेल, गोविंद जीनगर, धनराज घांची, सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद की ओर से राम, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी में भाग लेने वाले कलाकारों को अतिथियों ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। झांकी के साथ कलाकारों की ओर से नृत्य की प्रस्तुति दी गई। वहीं बालाजी ग्रुप और शिवसेना के युवाओं की ओर से अनेक हैरत अंगेज करतब दिखाए गए। वहीं रावण दहन स्थल के समीप लगे हाट बाजार में चटपटे व्यजनों और खिलौनों की स्टालों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। साथ रावण दहन के बाद शरारती तत्वों ने लुणी नदी में बबूल की झाड़ियों में आग लगा दी। जिसके बाद दमकल से आग पर काबू पाया गया।