Food

बजरी रॉयल्टी कार्मिकों द्वारा नाथू खा की जो हत्या हुई हैं वो निंदनीय

बालोतरा। बजरी लीज ठेकेदार कार्मिकों के द्वारा मारपीट करने को लेकर एक युवक की हुई मौत के मामले में बुधवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। सेकडो की संख्या में पहुंचे लोगो ने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने व पुलिस उप अधीक्षक को हटाने की मांग की।

वंही डाक बंगले में चले धरने के दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला प्रमुख महेंद्र चोधरी, प्रधान भगवतसिंह जसोल, आरएलपी नेता उमेदाराम बेनीवाल, समाज कल्याण बोर्ड सदस्य रशीदा बानो, समाजसेवी किशोरसिंह कानोड़, जसोल सरपंच ईश्वर सिंह, श्यामसिंह मेवानगर, प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खा सिंधी,  सहित जनप्रतिनिधियों ने सरकार से आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की। दरअसल बता दे कि उपखण्ड क्षेत्र के आसोतरा रोड पर मंगलवार रात बजरी लीज ठेकेदार कार्मिकों के एक युवक के साथ मारपीट की जिसकी उपचार दौरान जोधपुर में मौत हो गई। युवक की मौत के समाचार मिलने के बाद क्षेत्र में माहौल गर्मागया। बालोतरा शहर के डाक बंगले में सैकड़े की संख्या में लोग पहुंचे जंहा उन्होंने घटना को लेकर कड़ा रोष प्रकट किया। धरना स्थल पर पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि सड़क पर चलते युवक के साथ दुर्घटना को अंजाम दिया जा रहा है। स्थानीय पुलिस अधिकारी डीएसपी जो इस प्रकार उनका साथ दे रहे हैं। उनके संरक्षण में इस प्रकार का जो खेल खेला जा रहा हैं। आज की जो घटना हुई है वो निंदनीय है।  राजस्थान में सरकार ने समय रहते कोई कार्यवाही नही की तो आमजनता को कानून अपने हाथ मे लेने को मजबूर होना पड़ेगा। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि बजरी रॉयल्टी कार्मिकों द्वारा इस प्रकार नाथू खा की जो हत्या हुई हैं वो निंदनीय है। हमने पूर्व में अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई निर्णय नही लिया गया। अभी तक उनका पुलिस वेरिफिकेशन भी नही हुआ और आए दिन घटना को अंजाम दे रहे है। जिला प्रमुख महेंद्र चोधरी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व बजरी को लेकर महापड़ाव कर रॉयल्टी ठेकेदार व उनके कार्मिको के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। लेकिन अब को घटना को उन रायल्टी कार्मिको के गुंडों ने अंजाम दिया। जिसमें युवक नाथुखा की हत्या हुई है। हम सब उस परिवार के साथ हैं। जब तक परिवार को न्याय नही मिलता तब तक धरना जारी रहेगा। साथ ही इन्होंने घटना में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने, पुलिस उप अधीक्षक को हटाने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। साथ ही धरना स्थल पर पहुंचे लोगो ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज नामजद हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच कर प्रभाव से आरोपियो कि गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही बजरी माफिया रॉयल्टी के गुंडो को संरक्षण देने वाले डीएसपी (डिप्टी)को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जायें। परिवार को आर्थिक सहायता 50 लाख रुपये सरकार द्वारा उपलब्ध करवाने के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाई जाये। मृतक नाथू खां के दो छोटे बच्चे व एक छोटी बच्ची हैं जिसके बालिग होने तक पूरी पढ़ाई, भरण-पोषण, बादी का खर्चा दिलाया जावे।, बजरी रॉयल्टी के ठेकेदार का बजरी ठेका तुरन्त प्रभाव से निरस्त किया जावे। जसोल थानाधिकारी डिम्पल कंवर ने बताया कि अभी तक इस मामले में सात लोगो को दस्तयाब किया गया है।