Food

युवकों पर रॉयल्टी कार्मिक होने का अंदेशा जताते हुए की पिटाई, पुलिस ने मोके पर बीच बचाव कर छुड़ाया

बालोतरा- आसोतरा में बजरी परिवहन को लेकर युवक पर हुए हमले के बाद इलाज के दौरान हुई मौत प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है। साथ ही लोगो मे भारी आक्रोश है। धरना स्थल पर उसी आक्रोश के शिकार कुछ युवा हो गए। दरसल उत्तर प्रदेश के कुछ युवक ट्रेन में जाने के लिए बालोतरा रेलवे स्टेशन के पास खड़े थे। वहां खड़े कुछ शरारती तत्वों ने युवकों पर रॉयल्टी कार्मिक होने का अंदेशा जताते हुए शोर मचाया।

वही पास में चल रहे धरने से भीड़ ने युवकों की पिटाई शुरू कर दी। वँहा खड़े पुलिस कर्मियों ने सभी युवकों को थाने लेकर रवाना हुए लेकिन बेकाबू भीड़ ने जमकर अपना गुस्सा बेकसूर युवकों निकलना शुरू तब थाने में अन्य बालोतरा थानाधिकारी, समदड़ी थानाधिकारी भी मौके पर पहुचे जंहा युवकों को छुड़वाया।गौरतलब रहे कि पिछले 25 सितम्बर को बालोतरा में बजरी ठेकेदार के खिलाफ बड़ा आंदोलन कर बजरी दरों की मांग कम करने सहित गुंडागर्दी को लेकर आंदोलन किया था। पुलिस पर ऐसे गुंडों पर कार्रवाई की मांग की थी अब इस घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश दिख रहा है। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जसोल थाना क्षेत्र में बजरी लीज व अवैध बजरी खनन वालो के बीच झड़प होने बताई।वँहा मोके पर पुलिस पहुंची जंहा घायल नाथू खा को अस्पताल पहुंचाया गया। जंहा जोधपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ये घटना दुर्भाग्य पूर्ण है । किसी भी स्थिति में अवैध बजरी हो या रॉयल्टी वाले हो उन्हें कानून व्यवस्था हाथ मे लेने नही दी जा सकती। जो इसमे सम्मिलित है उनको नही छोड़ा जाएगा। इस मामले में अनुसंधान जारी है। उसके बाद ही मामले को लेकर बताया जा सकता हैं।